रायबरेलीः जिले की महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को खेत पर काम कर रहे जेठ ने अपनी बहू पर फावड़े से हमला कर दिया. सिर से खून की धार निकलते देख वह मौके से फरार हो गया. आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने मामले की सूचना परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को सीएचसी महराजगंज पहुचाया, जंहा उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. आपातकाल ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने घायल की हालत देख उसे लखनऊ के लिए रेफर जार दिया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
जानकारी के अनुसार, महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के असनी गांव निवासी रामराज व आशा देवी रिश्ते में जेठ व बहू हैं. बुधवार को दोनों खेत पर काम कर रहे थे. इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. जेठ ने गुस्से में हाथ मे पकड़े फावड़े से आशा के सिर पर वार कर दिया. सिर से खून की धार निकलती देख रामराज मौके से फरार हो गया. वहीं, घायल की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना परीजनों को दी.