रायबरेली:प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोक जागरण यात्रा लेकर शुक्रवार को बरेली पहुंचे. बुंदेलखंड दौरे से लौटते हुए लालगंज में अखिलेश यादव का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान अखिलेश ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया और भाजपा सरकार पर निशाना साधा. मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने केंद्र और सरकार पर जमकर हमला किया. सड़क से लेकर शिक्षा को लेकर उन्होंने सरकार पर निशाना साधा. साथ ही रायबरेली के विकास के लिए खुद को और सपा को श्रेय दिया. एम्स और रेल कोच कारखाने को जमीन देने की भी बात कही. वही केंद्र सरकार द्वारा एम्स को बजट न देने की बात भी कही.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि ये सरकार किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं दे रही है. किसानों की आय दुगनी करने की बात कही, लेकिन वो भी नहीं हुआ. रायबरेली में संचालित एम्स लालगंज में बनना था. हमने इसके लिए यहां जमीन भी दी. लेकिन, ये उसे रायबरेली शहर ले गए और चीनी मिल की जमीन को केंद्र की सरकार को देकर उस पर बनवाया. लेकिन केंद्र सरकार ने बजट नहीं दिया. एक भी अस्पताल नहीं बनाया. जहां गरीब जनता का ईलाज हो सके. ये सब व्यवस्थाएं खराब कर दी. एम्बुलेंस सेवा, 100 डायल खराब कर दी. इसके अलावा भी कई बड़े प्रोजेक्ट हमारी देन है. कोच कारखाने के लिए जमीन मुलायम सिंह यादव ने दी. अन्ना पशु पर तंज कसते हुए कहा कि सड़कों पर नए ट्रैफिक ऑफिसर आ गए हैं, जो दिन में कम रात में ज्यादा दिखाई देते है. सुनने में आया है कि सरकार के एक मंत्री को घेर लिया. अब सोचिए सरकार क्या कर रही है. इंडिया और पीडीए मिलकर के इन्हें बाहर कर देगी.
इसे भी पढ़े-अखिलेश यादव ने बीजेपी वालों को बताया 'दरारजीवी', कहा- उनकी यात्रा रोकने के लिए योगी सरकार ने सड़कों पर छोड़े सांड