रायबरेली: कोरोना कहर से पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घषित किया गया था. आज पीएम मोदी ने सम्बोधित करते हुए लॉकडाउन पुनः 03 मई तक बढ़ाने की घोषण की है. वहीं जिले में लॉकडाउन के दौरान सुबह से ही सड़कों पर कई वाहन नजर आए. प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अनावश्यक वाहनों का चालान काटना भी शुरू लकर दिया.
रायबरेली: लॉकडाउन का समय बढ़ा, प्रशासन हुुआ सख्त
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में लॉकडाउन के दौरान कई लोग बिना मास्क के सड़कों पर घूमते नजर आए. वहीं पुलिस सख्ती अपनाते हुए वाहन से घूमने वालों चालान काटती नजर आई.
प्रशासन हुआ सख्त
प्रशासन ने काटा चालान
मंगलवार को पीएम के संबोधन के बाद से ही शहरी क्षेत्र में वाहनों की ज्यादा आवाजाही देखने को मिली. गैर जरूरी कामों के लिए भी लोगों ने घरों से बाहर आने पर पुलिस ने सख्ती दिखाई. इस दौरान कई ऐसे भी लोग मिले जो, मास्क नहीं पहने हुए थे. पुलिसकर्मियों ने उन्हें तत्काल मास्क पहनने के निर्देश दिए. इसके साथ ही बेवजह वाहन से घूमने वालों का चालान भी काटा गया.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST