उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली पहुंचे एडीजी एसएन साबत, लिया हालात का जायजा

उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी जोन एसएन साबत मंगलवार देर शाम रायबरेली पहुंचे. यहां एडीजी जोन एसएन साबत ने जिले में कोरोना के रोकथाम और बचाव को लेकर चल रही तैयारियों के विषय पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने पुलिस लाइन में कोविड केयर हेल्प डेस्क का जायजा लिया.

रायबरेली पहुंचे एडीजी एसएन साबत
रायबरेली पहुंचे एडीजी एसएन साबत

By

Published : Jun 24, 2020, 3:20 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: यूपी पुलिस के एडीजी जोन एसएन साबत मंगलवार देर शाम रायबरेली पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस लाइन में कोविड केयर हेल्प डेस्क का जायजा लिया. उसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जिले में कोरोना के रोकथाम और बचाव को लेकर चल रही तैयारियों के विषय में भी विस्तार से चर्चा की. इस दौरान कानून व्यवस्था को लेकर भी जरूरी दिशा निर्देश देते हुए पुलिस टीम को सचेत रहने की नसीहत दी.

जानकारी के अनुसार एडीजी जोन औचक निरीक्षण करने के मकसद से अचानक मंगलवार दोपहर बाद रायबरेली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन का रुख करते हुए कोरोना से जुड़ी तैयारियों का मौका मुआयना करने के बाद जिले के प्रशासनिक अमले समेत तमाम जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक की. पुलिस लाइन परिसर में हुई इस बैठक में खास बात यह रही कि डीएम शुभ्रा सक्सेना शिरकत करने नहीं पहुंचीं.

एडीजी ने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया.

बैठक में एसपी स्वप्निल ममगेन समेत सीडीओ अभिषेक गोयल, एडीएम प्रशासन राम अभिलाष के अलावा तमाम पुलिस विभाग के अधिकारी और सभी एसडीएम व चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक के दौरान एडीजी ने बदले हालात में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सभी को सचेत रहने के निर्देश दिए.

साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर भी समीक्षा बैठक करते नजर आए. लॉकडाउन के बाद बढ़ते हुए आपराधिक घटनाओं पर तत्काल लगाम लगाने के निर्देश देते हुए सभी जरूरी सुरक्षा हिदायतों के साथ रात्रि गस्त को लेकर भी निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-रायबरेली: कांग्रेसियों ने संजय गांधी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details