प्रयागराज : उन्नाव की दो नाबालिग लड़कियों की मौत और एक की गंभीर हालत के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने की मांग की गयी है. यूनीफाइड पीपुल्स के अध्यक्ष नीलिम दत्ता ने पत्र के जरिये गंभीर रूप से घायल लड़की को एयर एम्बुलेंस से एम्स नई दिल्ली ले जाने और घटना की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की है. हालांकि कोर्ट ने अभी संज्ञान नहीं लिया है.
चीफ जस्टिस को लिखा पत्र, उन्नाव मामले में की हस्तक्षेप की मांग - allahabad high court
यूनीफाइड पीपुल्स के अध्यक्ष नीलिमा दत्ता ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा है. पत्र लिखकर उन्नाव मामले में हस्तक्षेप की मांग की गई है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट
याची का कहना है कि उन्नाव पुलिस से सही जांच व न्याय करने की उम्मीद नहीं है. पुलिस से उसे भी गलत सूचना फैलाने के आरोप में पकड़ लिया था. बेहोशी की हालत में तीन लड़कियां खेत में मिली थीं. रिश्तेदारों ने दो लडकों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है. इसलिए कोर्ट अपनी निगरानी में जांच कराए.