उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी-112 से जुड़ेंगी महिला हेल्पलाइन और सुरक्षा एजेंसियां, जानें क्यों लिया ये निर्णय - यूपी 112 से जुड़ेगी महिला हेल्पलाइन नंबर

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बुधवार को यूपी-112 के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस सेवा से महिला हेल्पलाइन और निजी सुरक्षा एजेंसियों को भी जल्द ही जोड़ा जाएगा.

डायल 112
डायल 112

By

Published : Jan 6, 2021, 8:32 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब आपातकालीन इमरजेंसी सेवा 112 से महिला हेल्पलाइन 181 और निजी सुरक्षा एजेंसियों को भी जोड़ा जाएगा. अब प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्रों को सुरक्षा मुहैया कराने वाली निजी सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो सकेगा. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में जल्द आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

आपातकालीन सेवा 112 से जुड़ेंगी निजी सुरक्षा एजेंसियां
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बुधवार को यूपी-112 के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने यूपी-112 की सेवा को और बेहतर बनाने, आधुनिक तकनीक से लैस करने के साथ पीआरबी पर तैनात कर्मियों को नए फोन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. बैठक के दौरान उन्होंने कंडम हो चुके वाहनों के बदले नए वाहनों की खरीद का प्रस्ताव भी अधिकारियों से मांगा.

समीक्षा बैठक में यूपी-112 के विस्तार के लिए सलाहकारों की नियुक्ति पर भी विचार किया गया. इस सेवा को और मजबूत बनाने के लिए अब निजी सुरक्षा एजेंसियों को भी इस सेवा से जोड़ने की तैयारी है. इससे प्रदेश की यह सेवा और बेहतर हो सकेगी. इस सेवा में महिला हेल्पलाइन 181 को भी जोड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details