प्रयागराज:उत्तर प्रदेश की सभी अदालतों में आंतरिक कनेक्टिविटी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुकदमों की सुनवाई होगी. कोर्ट ने कार्यवाही चलाने के लिए उपलब्ध संसाधनों से ही सॉफ्टवेयर तैयार कर गुरुवार से लागू कर दिया है. लखनऊ खंड पीठ सहित इलाहाबाद हाईकोर्ट एवं प्रदेश की जिला अदालतों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुकदमों की सुनवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
यूपी में अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी मुकदमों की सुनवाई - video conferencing
इलाहाबाद हाईकोर्ट एवं जिला अदालत परिसरों में अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुकदमों की सुनवाई की जा सकेगी. कार्यवाही चलाने के लिए उपलब्ध संसाधनों से ही सॉफ्टवेयर तैयार कर गुरुवार से लागू कर दिया गया है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट.
ये भी पढ़ें-शामली: मौलाना साद के फार्म हाउस पर दिल्ली क्राइम ब्रांच का छापा
निबंधक शिष्टाचार आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह सुविधा पूरी तरह से सुरक्षित एवं निर्बाध है. इसके लिए अलग से संसाधनों की आवश्यकता नहीं पड़ी. उपलब्ध संसाधनों से ही सॉफ्टवेयर तैयार कर यह सुविधा दी गई है. इस सेवा को विस्तार देने की प्रक्रिया जारी है. शीघ्र ही सॉफ्टवेयर आधारित कोर्ट पूरी तरह से कार्य करने लगेगी.