प्रयागराजः उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) ने सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा पीएसीएस 2022 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीखों की घोषणा कर दी है. यूपी लोकसेवा आयोग फिलहाल 250 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. अन्य विभागों से अधियाचन मिलने के बाद कुल रिक्तियों की संख्या और बढ़ सकती है.
UPPSC PCS 2022 का नोटिफिकेशन जारी, यहां जानिए आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा तिथि - प्रयागराज की ताजा खबर
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा पीएसीएस 2022 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीखों की घोषणा कर दी है. फिलहाल 250 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है.
आयोग की सबसे बड़ी परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी बुधवार 16 मार्च से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.12 अप्रैल तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन के लिए बैंक में फीस जमा कर सकते हैं.जबकि पूरी तरह से भरे हुए आवेदन फॉर्म को 16 अप्रैल तक ऑनलाइन सबमिट किया जा सकता है. आयोग की तरफ से जारी किए गये विज्ञापन में पदों की संख्या 250 बतायी गयी है. जो प्रारंभिक परीक्षा होने तक और भी बढ़ सकती है. पीएसीएस 2022 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी यूपी लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियां हासिल कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-UPPSC ने जारी किया वार्षिक परीक्षा कैलेंडर, ये है PCS PRE 2022 की डेट
पीएसीएस 2022 की भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं. आयोग ने पीसीएस 2022 के आवेदन की तारीख की घोषणा करने के साथ ही जिन जिलों में परीक्षा केंद्र बनना है उसकी लिस्ट भी जारी कर दी है. पीएसीएस 2022 की प्रारंभिक परीक्षा 19 जिलों में होगी. आगरा, अयोध्या ,आजमगढ़, बाराबंकी ,बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर,मुरादाबाद ,प्रयागराज, रायबेरली, सीतापुर और वाराणसी में पीसीएस 2022 के लिए परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा.