प्रयागराज: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की इंप्रूवमेंट के साथ-साथ कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन शनिवार को किया गया. इसके लिए पूरे प्रदेश में 46 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इन परीक्षा केंद्रों पर आज सुबह 8:00 बजे से 11:15 बजे तक प्रथम पाली और दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक द्वितीय पाली की परीक्षा का आयोजन किया गया.
कंपार्टमेंट परीक्षा देकर परीक्षा केंद्रों से बाहर निकले छात्रों ने कहा कि पेपर सरल आया था. छात्रों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही थी. छात्रों ने उम्मीद जताई कि इंप्रूवमेंट परीक्षा से उनके नंबर जरूर बढ़ जाएंगे. वैसे तो नंबर इंप्रूवमेंट के लिए हाईस्कूल में पहले से ही परीक्षाएं होती चली आ रही हैं, लेकिन यूपी बोर्ड में पहली बार इंटरमीडिएट के लिए आयोजित हो रही कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 15,839 परीक्षार्थी शामिल हुए.
वहीं हाईस्कूल में इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा को मिलाकर 17,505 परीक्षार्थी शामिल हुए. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में जिन अभ्यर्थियों का अंक जिस विषय में कम आता है, वह अभ्यार्थी नंबर बढ़ाने के लिए कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट परीक्षा देता है. प्रयागराज में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट को मिलाकर 700 से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी. बता दें कि कोविड-19 की वजह से प्रदेश में यह परीक्षा देरी से आयोजित की गई.
विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए परीक्षा केंद्रों को पहले से ही सैनिटाइज कराया गया था. इसके बाद परीक्षार्थियों को अंदर जाने की अनुमति थी. परीक्षार्थी को अपने साथ सैनिटाइजर और मास्क लाना जरूरी कर दिया गया था. परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. साथ ही मास्क और सैनिटाइजर की जांच करने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति मिली.