उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: कोरोना वायरस का खौफ, यूपी बार कौंसिल भी बंद - प्रयागराज समाचार

यूपी में कोरोना वायरस के कारण कई जिलों में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. इसी क्रम में संगमनगरी प्रयागराज में भी लॉकडाउन किया गया है . जिसके चलते यूपी बार कौंसिल ने भी कार्य स्थगित कर दिया है. 23 से 25 मार्च तक यूपी बार कौंसिल पूरी तरह से बंद रहेगा.

कोरोना के कारण यूपी बार कौंसिल बंद.
कोरोना के कारण यूपी बार कौंसिल बंद.

By

Published : Mar 23, 2020, 3:48 AM IST

प्रयागराज:पूरे देश में इन दिनों कोरोना वायरस का खौफ है. कोरोना वायरस से बीमार लोगों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. कोरोना से बचाव और संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश के कई जिलों को लॉकडाउन किया गया है. कई विभागों में इसके चलते अवकाश घोषित कर दिया गया है. जनपद प्रयागराज में भी लॉकडाउन किया गया है, जिस कारण यूपी बार कौंसिल भी 23 से 25 मार्च तक पूरी तरह बंद रहेगा.

कौंसिल के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह के अनुसार इस दौरान रजिस्ट्रेशन, सीओपी कार्ड सहित सभी कार्य स्थगित रहेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि सदस्यों से परामर्श के बाद कोरोना वायरस के कारण वर्तमान हालात के मद्देनजर 23 मार्च को प्रस्तावित प्रदेशव्यापी आंदोलन स्थगित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details