प्रयागराज : जिले में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से औद्यानिक प्रयोग और प्रशिक्षण केन्द्र खुशरूबाग में माली प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस माली प्रशिक्षण कार्यक्रम में 58 बेरोजगार युवक और युवतियों को स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से एक माह का प्रशिक्षण दिया गया.
मालियों की अत्यधिक कमी
प्रयागराज में खुसरू बाग में प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रयागराज मंडल के उद्यान विभाग के उप निदेशक डाॅ. विनीत कुमार ने बताया कि निजी क्षेत्र में बागवानी की अपार सम्भावना हैं. प्रशिक्षित मालियों की अत्यधिक कमी है. होटल, निजी उद्यान, राजकीय उद्यान, निजी आवास और राजकीय आवास मार्गो के किनारे, ग्राम सभा, नगर पालिका और नगर निगम आदि क्षेत्रों पर उद्यान के कार्य किए जाते हैं. लेकिन कुशल प्रशिक्षत माली न होने के कारण उद्यान के रख-रखाव में कठनाई हो रही हैं.
ऐसी स्थिति में प्रशिक्षण प्राप्त युवकों के लिये एक सुनहरा अवसर है. तकनीकी ज्ञान पर चर्चा करते हुए डॉ. विनीत कुमार ने बताया गया कि यह प्रशिक्षण मात्र रास्ता निर्धारण के लिये है. इस क्षेत्र पर मालियों को निरन्तर नये-नये प्रयोग करते रहना चाहिये. पौधों को तैयार करने की विभिन्न विधियों का प्रयोग करके पौधों को समय से तैयार कर उनका विक्रय करके भी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं.