प्रयागराज : संगम नगरी प्रयागराज में मंगलवार को चोरी के शक में लोगों ने दो युवकों को इतना पीटा कि एक की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक दूसरे को मरणासन्न हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
एसपी सिटी संतोष कुमार मीणा के मुताबिक, प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के बेनीगंज इलाके में मंगलवार को भीड़ ने दो युवकों को चोर होने के शक में दबोच लिया. इसके बाद लोगों ने दोनों को जमकर पीटा. युवकों से मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को भीड़ से छुड़ाया. पिटाई से घायल युवकों को पुलिस हॉस्पिटल लेकर गई. एक युवक की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो चुकी थी. दोनों युवक करेली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के बेनीगंज इलाके में आए हुए थे. दोनों बेनीगंज क्यों आए थे, पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुट गई है