उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चोरी के शक में भीड़ ने दो युवकों को धुना, एक की जान गई - भीड़ ने दो युवकों को धुना

अब लोग कानून को अपने हाथ में लेने से नहीं चूक रहे हैं. मंगलवार को प्रयागराज में भीड़ ने चोर होने के शक में दो युवकों की पिटाई कर दी. इस पिटाई के कारण एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 11, 2022, 2:06 PM IST

प्रयागराज : संगम नगरी प्रयागराज में मंगलवार को चोरी के शक में लोगों ने दो युवकों को इतना पीटा कि एक की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक दूसरे को मरणासन्न हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

एसपी सिटी संतोष कुमार मीणा के मुताबिक, प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के बेनीगंज इलाके में मंगलवार को भीड़ ने दो युवकों को चोर होने के शक में दबोच लिया. इसके बाद लोगों ने दोनों को जमकर पीटा. युवकों से मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को भीड़ से छुड़ाया. पिटाई से घायल युवकों को पुलिस हॉस्पिटल लेकर गई. एक युवक की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो चुकी थी. दोनों युवक करेली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के बेनीगंज इलाके में आए हुए थे. दोनों बेनीगंज क्यों आए थे, पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुट गई है

एसपी सिटी का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि चोरी के शक में युवकों की पिटाई की गई. पिटाई से घायल दूसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसकी हालात में सुधार आने के बाद पूरी घटना की सटीक जानकारी मिल सकेगी. इसके साथ ही मारपीट करने वालों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस को मारपीट करने वाले कुछ लोगों की जानकारी मिल गई हैं, उन्हें पकड़कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें : पारिवारिक विवाद में पिता-पुत्र की मौत, कुएं में कूदे पिता को बचाने उतरे बेटे की भी मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details