उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक पुलिसकर्मी समेत दो बदमाश घायल

प्रयागराज में पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार बदमाश कुख्यात शूटर हैं. आइये खबर में मुठभेड़ की इस पूरी घटना को जान लेते हैं.

etv bharat
मुठभेड़ में घायल बदमाश

By

Published : Jul 17, 2022, 1:16 PM IST

प्रयागराज: नवाबगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. एक पुलिसकर्मी भी मुठभेड़ में घायल हुआ है. सभी घायलों को इलाज के लिए एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है.


पुलिस के मुताबिक गंगापार में नवाबगंज थाना क्षेत्र के मंसूराबाद इलाके में पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी. देर रात को पल्सर बाइक से आ रहे दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की दोनों संदिग्धों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में फायरिंग करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को दबोच लिया. मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए. जबकि एक पुलिसकर्मी को हाथ में गोली लगी है. मुठभेड़ के बाद सभी घायलों को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बदमाशों की तलाशी में दो तमंचे और कई कारतूस बरामद किए हैं.

मामले की जानकारी देते हुए एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल
पुलिस के मुताबिक प्रयागराज में बीते 10 जुलाई को पूर्व ग्राम प्रधान संतोष सिंह पर फायरिंग की गई थी, जिसमें संतोष घायल हुए थे और उनका साथी हरेंद्र मिश्र की मौत हो गई थी. पुरानी रंजिश के चलते 4 लाख की सुपारी लेकर इन्हीं दोनों बदमाशों ने उन्हें गोली मारी थी. इस घटना को अंजाम देने में इनके अन्य साथी भी शामिल थे. पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य अपराधी और साजिशकर्ताओं को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. इन दोनों शूटरों की पुलिस तलाश कर रही थी. इसके चलते देर रात को पुलिस टीमों ने इलाके में नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चला रही थी.
मुठभेड़ में घायल पुलिसकर्मी

यह भी पढ़ें- मेरठ:मोबाइल तस्कर गैंग के सदस्यों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दो घायल

शनिवार की देर रात को पल्सर बाइक से आरोपी संजय मौर्या और शहंशाह जिले से बाहर भागने की फिराक में थे. उसी दौरान चेकिंग कर रही पुलिस को देखकर वो भागने वापस भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है. इसके साथ ही पुलिस उनके गैंग में शामिल लोगों को भी ढूंढने की कोशिश में लग गई है.

पुलिस की टीम

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details