उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में बाइक सवार समेत दो बच्चों की मौत, दो घायल - prayagraj Meja Thana

प्रयागराज के यमुनापार इलाके के मेजा थाना (Meja Thana prayagraj) क्षेत्र में हाईवे पर एक परिवार तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए. इस हादसे में बाइक सवार पांच लोगों में से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि हादसे में घायल हुई महिला और उसके बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Etv Bharat
झाड़ियों में पड़ी बाइक

By

Published : Aug 14, 2022, 10:52 PM IST

प्रयागराज:संगम नगरी प्रयागराज के मेजा थाना (Meja Thana prayagraj) क्षेत्र में एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में सवार बाइक सवार समेत दो मासूमों की मौत हो गई. एक मासूम और महिला गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं दूसरी तरफ आवारा जानवर की चपेट में आने से बाइक फिसलने से बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई.

यह हादसा मेजा थाना क्षेत्र के कोटहा गांव के पास हुआ. जिसमें बाइक सवार पप्पू सोनकर और उनका बेटा प्रियांश (10 वर्ष) और बेटी खुशी (8 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नी प्रियंका और एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गए. उधर, हादसे के बाद कार सवार गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने कार को बरामद कर और उसके मालिक और चालक का पता लगाने में जुट गई है.

यह भी पढ़ें:प्रयागराज में गो तस्कर की चार करोड़ की संपत्ति कुर्क

आवारा जानवर की चपेट में आया बाइक सवार

मेजा हाइवे पर बिसहिजन गांव के पास आवारा जानवर के सामने आने की वजह से बाइक सवार प्रदीप कुमार अनियंत्रित हो गया, जिससे उसकी बाइक फिसल गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details