प्रयागराज:नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. युवकों पर आरोप है कि वे नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गए और घटना को अंजाम दिया. घूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव की नाबालिग को 2 युवकों ने बहला फुसला कर अपहरण कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटने के बाद किशोरी किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजन घूरपुर थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज की और आरोपियों की तलाश में जुट गई.