उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: नकली नोटों के 2 सौदागर गिरफ्तार, साढ़े छह लाख जाली नोट बरामद - प्रयागराज में जाली नोट बरामद

प्रयागराज में नवाबगंज पुलिस व एसओजी ने नकली नोटों की तस्करी के मामले में प्रतापगढ़ निवासी प्रधानपति समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 6.5 लाख मूल्य के नकली नोट बरामद हुए हैं.

prayagraj news
प्रयागराज में नकली करेंसी की बड़ी खेप बरामद.

By

Published : Nov 3, 2020, 5:31 AM IST

प्रयागराज: संगमनगरी में पुलिस ने नकली नोटों की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 6 लाख 50 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक दोनों अभियुक्त काफी समय से नकली नोटों की तस्करी में शामिल थे. पुलिस ने यह खुलासा सोमवार की शाम पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान किया.

जानकारी देते एसपी गंगापार धवल जयसवाल.

त्योहारी सीजन में रुपये की होती है खपत
पुलिस के मुताबिक त्योहार के सीजन शुरू होते ही नकली नोटों की सप्लाई करने वाले गिरोह सक्रिय हो जाते हैं. प्रयागराज क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम ऐसे लोगों की तलाश में थी. सोमवार सुबह नवाबगंज थाना क्षेत्र की पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि गिरोह के दो सदस्य नकली नोटों की सप्लाई श्रृंगवेरपुर इलाके में करने वाले हैं. सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच और नवाबगंज थाने की पुलिस ने निशानदेही पर संदिग्ध की घेराबंदी की तो दोनों अभियुक्त भागने का प्रयास करने लगे. इस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह 50 हजार असली नोट के बदले एक लाख रुपये के नकली नोट देते थे. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त गांवों में नोटों को खपाते थे. गिरफ्तार अभियुक्त राजेंद्र गौतम और अजय कुमार प्रतापगढ़ जनपद के जेठवारा इलाके के रहने वाले हैं. राजेंद्र गौतम की पत्नी ग्राम प्रधान भी हैं. पुलिस को आशंका है की नकली नोटों को आगामी पंचायत चुनाव में भी खपाने की तैयारी है. हालांकि पुलिस का कहना है की इस बिंदु पर जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

एसपी गंगापार धवल जयसवाल ने बताया की नवाबगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने दोनों अभियुक्तों के पास से 6 लाख 50 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. पुलिस की टीमें लगी हुईं हैं. इनके तार कहां से जुड़े हैं, इस बात का पता लगाया जा रहा है. इस गिरोह में कितने लोग शामिल हैं. जल्द ही उन सभी को चिन्हित करके उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details