प्रयागराज:संगमनगरी में गंगा-जमुनी तहजीब के साथ बड़े ही धूमधाम से रक्षाबंधन पर्व को मनाया गया. इस अवसर पर संयुक्त व्यापार मण्डल और मदर टेरेसा फाउण्डेशन की ओर से इस दिन पेड़ों पर राखी बांधकर पेड़ों की रक्षा व संरक्षण की शपथ ली गई. साथ ही पर्यावरण संरक्षण के साथ ही कोरोना से बचने का संदेश दिया.
अनोखे अंदाज में मनाया रक्षाबंधन
संयुक्त व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष मो. अस्करी के नेतृत्व में फूलों से पेड़ों को सजाया गया. इसके साथ पेड़ों में सूती धागों में बंधी रेशमी कपड़े के साथ ही सुनहरे गोटों वाली राखी बांधी गई. राखी बांधने के बाद सभी सदस्यों ने पर्यावरण रक्षा का संकल्प लेते हुए पेड़ पर मास्क लगाकर कोरोना महामारी से बचाव का भी संदेश दिया.
रौशन बाग पार्क में संयुक्त व्यापार मण्डल और मदर टेरेसा फाउण्डेशन के सदस्य मो. ग़ुफरान खान, गौरव मिश्रा आदि पदाधिकारियों ने कदम्ब के पेड़ को गेंदे और गुलाब के फूलों से सजाकर रक्षा बन्धन के पर्व को अनूठे अन्दाज में मनाया.
पेड़ लगाने का लिया संकल्प
पदाधिकारियों ने पेड़ों की रक्षा के साथ अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और संरक्षण का संकल्प लिया. इसके साथ ही कोरोना महामारी में मास्क की उपयोगिता को देखते हुए पेड़ पर मास्क भी लगाया. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने भीड़-भाड़ से दूर रहने के बारे में बताया. मास्क लगाने और हाथ-मुंह को लगातार साफ-सफाई रखने के प्रति सचेत रहकर कोरोना को हराने में देश को उन्नती के मार्ग पर ले जाने में साथ मिलेगा. इस मौके पर फाउंडेशन के सभी सदस्य उपस्थित रहे.