प्रयागराज:पुलिस ने तीन लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है, जबकि उनके 7 साथी मौका से फरार हो गए. खुल्दाबाद कोतवाली इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि अटाला क्षेत्र में सार्वजनिक स्थल पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेला जा रहा है. मौके से अटाला का महबूब आलम, रसूलपुर तुलसीपुर का तालिब खान और करैली का मोहम्मद उजैर को पकड़ लिया गया, जबकि सात जुआरी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है.
प्रयागराज के थाना खुल्दाबाद पुलिस को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि अटाला क्षेत्र में कुछ युवक सार्वजनिक स्थान पर प्रतिदिन जुआ खेलते हैं. सूचना के आधार पर मौके पर अटाला चौकी प्रभारी बलवंत यादव सहित पुलिस बल ने छापेमारी की. जहां सार्वजनिक स्थल पर एक दर्जन जुआरी जुआ खेलते दिखे. पुलिस को देखकर 7 लोग मौका पाकर फरार हो गए. इस दौरान दौड़कर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वे बहुत समय से अटाला क्षेत्र में हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते थे. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से कई मोबाइल फोन, ताश के पत्ते और नगदी रुपये बरामद हुए हैं.