उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में जुआ खेलते 3 जुआरी गिरफ्तार, 7 फरार - three gamblers arrested

प्रयागराज की खुल्दाबाद पुलिस ने तीन जुआरियों को सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है. जबकि मौके से सात लोग फरार हो गए. खुल्दाबाद कोतवाली इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि अटला क्षेत्र में सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेला जा रहा है.

पुलिस की गिरफ्त में जुआरी.
पुलिस की गिरफ्त में जुआरी.

By

Published : Nov 2, 2020, 7:42 AM IST

प्रयागराज:पुलिस ने तीन लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है, जबकि उनके 7 साथी मौका से फरार हो गए. खुल्दाबाद कोतवाली इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि अटाला क्षेत्र में सार्वजनिक स्थल पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेला जा रहा है. मौके से अटाला का महबूब आलम, रसूलपुर तुलसीपुर का तालिब खान और करैली का मोहम्मद उजैर को पकड़ लिया गया, जबकि सात जुआरी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है.

प्रयागराज के थाना खुल्दाबाद पुलिस को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि अटाला क्षेत्र में कुछ युवक सार्वजनिक स्थान पर प्रतिदिन जुआ खेलते हैं. सूचना के आधार पर मौके पर अटाला चौकी प्रभारी बलवंत यादव सहित पुलिस बल ने छापेमारी की. जहां सार्वजनिक स्थल पर एक दर्जन जुआरी जुआ खेलते दिखे. पुलिस को देखकर 7 लोग मौका पाकर फरार हो गए. इस दौरान दौड़कर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वे बहुत समय से अटाला क्षेत्र में हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते थे. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से कई मोबाइल फोन, ताश के पत्ते और नगदी रुपये बरामद हुए हैं.

काफी दिनों से सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलने की सूचना मिल रही थी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही जुआरी फरार हो जाते थे. आज इन ये लोग जगह बदलकर जुआ खेल रहे थे, इसी दौरान सूचना पर इनको गिरफ्तार कर लिया गया. फरार लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गिरफ्तार तीनों आरोपियों पर धारा 13 सार्वजनिक जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

-विनीत सिंह, इंस्पेक्टर खुल्दाबाद कोतवाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details