प्रयागराज: मंसूर अली पार्क में पिछले 25 दिनों से सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में मुस्लिम महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं. आंदोलन को धार देने के आए दिन राजनीतिक दलों के नेता और तमाम संस्थाओं से जुड़े लोग यहां पहुंच रहे हैं. महिलाओं का कहना है कि जब तक सरकार यह काला कानून वापस नहीं लेती, तब तक हम प्रदर्शन करते रहेंगे.
CAA PROTEST: मंसूर अली पार्क में पहुंचे डीम्ड यूनिवर्सिटी के छात्र, नाटक के जरिए किया प्रोटेस्ट - मंसूर अली पार्क में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन
यूपी के प्रयागराज में मुस्लिम महिलाएं बीते कई दिनों से मंसूर अली पार्क में प्रदर्शन कर रही हैं. गुरुवार को एग्रीकल्चर डीम्ड यूनिवर्सिटी के छात्र यहां पहुंचे. छात्रों ने नाटक के जरिए भगत सिंह की शहादत को लोगों के सामने प्रस्तुत किया.
भगत सिंह की शहादत को किया याद
गुरुवार को एग्रीकल्चर डीम्ड यूनिवर्सिटी के छात्र मंसूर अली पार्क में चल रहे प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे. छात्रों ने देश की आजादी के लिए फांसी के फंदे पर चढ़ने वाले शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत को याद किया. छात्रों ने उनके आंदोलन को नाटक के जरिए प्रस्तुत कर प्रदर्शनकारियों में जोश भरने का काम किया.
प्रदर्शनकारियों का बढ़ाया हौसला
छात्रों ने कहा कि देश की एकता और अखंडता को बचाए रखने के लिए हर एक व्यक्ति को चंद्रशेखर आजाद, सुखदेव, राजगुरु और भगत सिंह बनकर दमनकारी सरकार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़नी होगी, तभी देश सुरक्षित रहेगा. छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए प्रदर्शन कर रही महिलाओं का हौसला बढ़ाया.
यह भी पढ़ें- नाबालिग से दुष्कर्म मामले में 1 आरोपी सहित 2 महिलाओं को उम्रकैद