उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तुलसी का पौधा घर में लगाने से पहले जरुर जान लें ये नियम, नहीं तो होगा नुकसान - use of basil as medicine

हिंदू धर्म में तुलसी की बहुत मान्यता है. कहते हैं कि तुलसी का पौधा लगाने से देवी-देवताओं की विशेष कृपा बनी रहती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है, साथ ही आर्थिक रूप से भी लाभ मिलता है. लेकिन तुलसी के पौधे को घर में लगाने से पहले कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए.

घर में तुलसी का पौधा लगाने के नियम
घर में तुलसी का पौधा लगाने के नियम

By

Published : Nov 28, 2021, 8:49 PM IST

प्रयागराज: धार्मिक मान्यता के अनुसार पौराणिक समय से ही तुलसी के पौधे की काफी महत्ता है. शास्त्रों में तुलसी के पौधे को पूजनीय, पवित्र और देवी का दर्जा दिया गया है. घर में तुलसी का पौधा लगाना भी काफी लाभकारी माना जाता है. इस वजह से हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा आमतौर पर हर घर में दिखाई दे जाता है. मान्यता है कि घर में तुलसी का पौधा लगाने से देवी-देवताओं की विशेष कृपा बनी रहती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है, साथ ही आर्थिक रूप से भी लाभ मिलता है. क्योंकि तुलसी को औषधि के रुप में भी प्रयोग किया जाता है इसलिए कोरोना वायरस आने के बाद तुलसी की डिमांड और ज्यादा हो गई है. तुलसी के पौधे को घर में लगाते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए.

नियमित रुप से करें तुलसी पूजा

पुराणों में लिखा है कि तुलसी पूजा रोज की जानी चाहिए. रोज तुलसी के पौधे को जल देने से भी लाभ होता है. शाम के समय तुलसी के पौधे के समीप दीपक लगाया जाता है. प्रतिदिन तुलसी के पौधे की आराधना से ईश्वर की कृपा बरसती है. तुलसी माता के पूजन से महालक्ष्मी प्रसन्न होती है, घर से वास्तु दोष और नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है, परिवार की आर्थिक स्थिति में भी काफी सुधार आता है.

घर में तुलसी का पौधा लगाने के नियम

सूखना नहीं चाहिए पौधा

तुलसी का पौधा लगाते समय यह भी ध्यान रखना चाहिए कि घर में कभी तुलसी का पौधा सूख न पाए. उसकी भली-भांति देखरेख करनी चाहिए. मान्यता है कि सूखा पौधा रखना अशुभ होता है. अगर कभी तुलसी का पौधा सूख जाता है तो उसे किसी नदी, तालाब या कुएं में प्रवाहित कर देना चाहिए. यदि कभी तुलसी का पौधा सूख जाए तो तुरंत ही दूसरा पौधा रोपित कर देना चाहिए. सूखा पौधा लगाने से घर की तरक्की पर बुरा असर पड़ता है.

इन बातों का रखें ध्यान

यदि तुलसी का पौधा आपके घर में हैं तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना जरुरी है. दरअसल पूजन के लिए हम रोज तुलसी तोड़ते हैं, लेकिन तुलसी तोड़ने के लिए भी कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी है. अगर आप अपवित्र हैं तो तुलसी बिल्कुल न तोड़ें. एकादशी, रविवार और चंद्रग्रहण के दिन तुलसी को नहीं तोड़ना चाहिए, ऐसा करने से दोष लगता है. बगैर जरुरत के भी तुलसी नहीं तोड़ना चाहिए, इससे तुलसी माता का अपमान होता है.

तुलसी एक लाभ अनेक

तुलसी की खुशबू सांस संबंधित कई बीमारियों से लड़ने में मदद करती है. तुलसी की एक पत्ती का रोज सेवन करना चाहिए. बुखार, सर्दी जैसी बीमारियों के समय तुलसी के पत्ते की चाय बनाने से भी लाभ मिलता है. तुलसी के नियमित सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है. तुलसी का पौधा घर में लगाने से वातावरण पवित्र होता है उसकी सुगंध से हवा में व्याप्त कई तरह की अशुद्धियां और बीमारी फैलाने वाले सूक्ष्म कीटाणुओं का नाश हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details