प्रयागराज : लोकसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यूपी की प्रयागराज पुलिसने कमर कस ली है. आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसके लिए भी जनपद की फोर्स और सेन्टरफोर्स ने मिलकर 12 विधानसभा क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर निगरानी बनाई हुई है. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए एसएसपी अतुल शर्मा ने इस बारे में जानकारी दी.
सुरक्षा व्यवस्था की इस तरह होगी पूरी तैयारी
प्रयागराज एसएसपी अतुल शर्मा ने बताया कि जनपद में कुल 2200 मतदान केंद्र हैं. इसके साथ ही मध्ययीय केंद्र पांच हजार हैं. इन केंद्रों के निगरानी के लिए सबस्टैंडिंग सर्विलांस और फ़्लाइंग स्कॉट टीम का गठन किया गया है. जो लोकसभा चुनाव की व्यवस्था को ध्यान में रखकर कार्य करेंगी.
40 जोन और 345 सेक्टर बनाए गए
कप्तान अतुल शर्मा ने बताया कि पूरे जनपद में 40 जोन और 345 सेक्टर बनाए गए हैं. जिसमें जनपद में 26 और स्टेट डिवाइडर में 13 बैरियर बनाए गए हैं. इन सभी जोन पर सुरक्षा बल तैनात किए जा रहे हैं. इस दौरान आने जाने वाले हर शख्स पर पूरी नजर रखी जाएगी. किसी प्रकार की कोई घटना न घटे इसके कड़े इंतजाम किए गए हैं.