उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में टापू पर संगम बन रहा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंन्द्र - प्रयागराज समाचार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम का अलग ही नजारा है. तेजी से बढ़ रहे जलस्तर के बाद संगम का नजारा टापू जैसा हो गया है. चारो तरफ पानी है और बीच में संगम, जिसे देख श्रद्धालु आनंदित हो रहे हैं.

संगम

By

Published : Aug 18, 2019, 3:13 PM IST

प्रयागराज: गंगा यमुना का जलस्तर बढ़ने से संगम अब लेटे हनुमान जी मन्दिर के बेहद करीब आ गई है. पहले संगम जाने के लिए बांध से 2 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था. लेकिन गंगा यमुना का जलस्तर बढ़ने से वह काफी नजदीक आ गया है. जिससे अब श्रद्धालुओं को संगम नहाने में मुश्किल नहीं हो रही है.

टापू में तब्दील हुआ संगम.

संगम ने टापू का रुप ले लिया है, जिसके चारो तरफ पानी है और बीच में रेत. इसकी सुन्दरता लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है.

इसे भी पढ़ें:...अब संगम तट पर लीजिए राजस्थानी ऊंटों की सवारी का आनंद

टापू में तब्दील हुआ संगमः

  • गंगा के बढ़ते जलस्तर की वजह से संगम लेटे हनुमान जी मन्दिर के पास आ गई हैं.
  • पहले संगम स्नान करने के लिए बांध से 2 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था.
  • संगम इस समय टापू जैसा हो गया है.
  • जिसके चारों तरफ पानी व बीच में रेत का टापू हो गया है.
  • आने वाले श्रद्धालुओं के लिए संगम इस समय आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

अब लोगों को संगम में स्नान या घूमने जाने के लिए आसानी हो गई है. संगम स्नान के लिए श्रद्धालुओं का आना जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details