प्रयागराज: घने कोहरे के कारण तेज रफ्तार ट्रक सड़क के किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गया. इस हादसे में एक राहगीर और ट्रक चालक को गंभीर चोटें आई हैं. मौके पर राहगीरों ने घायल को एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र भेज दिया है.
प्रयागराज में खड़े ट्रक से टकराया दूसरा ट्रक, 2 लोग घायल - घूरपुर थाना
यूपी के प्रयागराज में घने कोहने के कारण सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक राहगीर और चालक को गंभीर चोट आई है.
जानें पूरा मामला
घटना घूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोहली तारा गांव के पास की है. यहां घने कोहरे के कारण प्रयागराज की तरफ से रीवा की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रक अचानक सड़क के किनारे खड़े दोनों ट्रकों से टकराते हुए कुछ दूर जाकर अनियंत्रित होकर पलट गई. सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले स्थानीय लोगों द्वारा घायल राहगीर को 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा भेजा गया. जबकि ट्रक चालक भी ट्रक की सीट पर ही चोटिल होने के कारण फंसा रहा. जिसे ग्रामीणों के द्वारा ट्रक से बाहर निकाला गया, लेकिन मौका पाते ही ट्रक चालक ग्रामीणों की नजर बचाते हुए भाग निकला.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस के द्वारा सड़क पर पलटी बेतरतीब ट्रकों को हटवा कर रास्ता खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है.