उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

20 सितंबर को होगी RO/ARO की प्रारंभिक परीक्षा - prayagraj latest news

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा- 2016 जिसका आयोजन दिनांक 13 सितंबर 2020 को प्रस्तावित था, उसे स्थगित कर दिया गया है. यह परीक्षा अब दिनांक 20 सितंबर 2020 को आयोजित की जाएगी.

लोक सेवा आयोग.
लोक सेवा आयोग.

By

Published : Aug 27, 2020, 5:13 PM IST

प्रयागराज:उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा- 2016 जिसका आयोजन दिनांक 13 सितंबर 2020 को प्रस्तावित था, उसे किसी कारणवश स्थगित कर दिया गया है. उक्त परीक्षा अब दिनांक 20 सितंबर 2020 को आयोजित की जाएगी. तिथि बदल जाने के बाद परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को अतिरिक्त समय मिला है. साथ ही लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद मिश्रा की ओर से जारी विज्ञप्ति में अभ्यर्थियों से वरीयता वाले तीन जिलों के नाम पूछे गए हैं.

20 सितंबर 2020 को होने वाली आरओ/ एआरओ की परीक्षा उत्तर प्रदेश के 17 जिलों- आगरा, अयोध्या, आजमगढ़, बाराबंकी, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज, रायबरेली व वाराणसी में आयोजित होगी. बता दें कि आरओ/ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2016 के तहत 361 पदों की भर्ती निकाली गई थी. जिसकी प्रारंभिक परीक्षा 27 नवंबर 2016 को हुई थी. परीक्षा के लिए 385191 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था. जिसमें परीक्षा के दौरान लखनऊ के एक केंद्र से पेपर व्हाट्सएप पर वायरल हो गया. परीक्षा के बाद आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने लखनऊ के हजरतगंज थाना में दोनों प्रश्न पत्रों के आउट होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसकी जांच सीबीसीआईडी लखनऊ ने की. सीबीसीआईडी ने 29 सितंबर 2018 को इस संबंध में विशेष न्यायाधीश सीबीसीआईडी के यहां अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत की थी.

बता दें यूपीपीएससी की आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे. जिसमें सामान्य अध्ययन और सामान्य हिंदी जिसकी अवधि 2 घंटे की होगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए छात्रों से तीन प्राथमिकता वाले जिलों की जानकारी मांगी गई है. जिसकी सूचना के आधार पर केंद्र निर्धारण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details