प्रयागराजःदेश भर के बुजुर्ग अकेलेपन की वजह से डिप्रेशन समेत अन्य बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. रिटायरमेंट के बाद अक्सर इस तरह की परेशानियां आने लगती हैं. इस समस्या के समाधान के लिए रिटायर बुजर्गों ने ही एक पहल शुरू की है. इसके लिए प्रयागराज सीनियर सिटीजन काउंसिल का गठन किया गया है. इससे जुड़े लोग एक-दूसरे के घर या किसी दूसरे स्थान पर एकत्रित होकर मन बहलाने के साथ ही एक-दूसरे की परेशानियों का हल भी निकाल रहे हैं. आने वाले दिनों में प्रयागराज सीनियर सिटीजन काउंसिल की तरफ से शहर में रिक्रिएशन सेंटर भी शुरू करने की योजना है. यहां शहर के गरीब और कमजोर वर्ग के बुजुर्गों की स्वास्थ्य समेत अन्य प्रकार की समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा.
रिटायर न्यायमूर्ति और अधिकारियों ने किया काउंसिल का गठनःइलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर न्यायमूर्ति और अन्य सरकारी दफ्तरों के रिटायर अधिकारियों और समाजसेवियों ने मिलकर प्रयागराज सीनियर सिटीजन काउंसिल का गठन किया है. इस संस्था में बनाये गए सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच के साथ ही उनके अकेलेपन को दूर करने के लिए कई तरह के आयोजन किये गए हैं. जिससे कि 60 साल से अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन को अकेलेपन की वजह से परेशानियों का सामना न करना पड़े. ऐसे हालात पैदा होने पर इनके निपटारे के लिए इस संस्था का गठन किया गया है. इसका सदस्य बनने के लिए तय शुल्क अदा करना पड़ता है. इस संस्था से जुड़े बुजुर्ग उन बुजुर्गों की मदद के लिए भी कार्य शुरू कर चुके हैं जो अभी तक इस संस्था के सदस्य नहीं हैं. प्रयागराज सीनियर सिटीजन काउंसिल बुजुर्गों को स्वस्थ बनाए रखने के साथ ही हर प्रकार की कानूनी और विधिक सलाह देकर मदद की जाती है.
बुजुर्ग करेंगे कलाओं का प्रदर्शनःसंगम नगरी प्रयागराज में बुजुर्गों के अकेलेपन को दूर करने और 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों की स्वास्थ्य व अन्य समस्याओं के समाधान के लिए प्रयागराज सीनियर सिटीजन काउंसिल बनाया गया है. जहां सरकारी सेवाओं से रिटायर और समाज के अन्य वर्ग के बुजुर्गों ने मिलकर इस संस्था को बनाया है. जिसके जरिये संस्था से जुड़े सदस्य के मेडिकल और लीगल सेवाओं को देने के साथ ही उनके मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन भी समय समय पर किये जाते हैं. इसी के साथ इन कार्यक्रमों में बुजुर्गों के द्वारा खुद अपनी कलाओं का भी प्रदर्शन भी किया जाता है.
गरीब बुजुर्गों की समस्याओं का होगा समाधानःप्रयागराज सीनियर सिटीजन काउंसिल संस्था के सचिव नवीन चंद्र अग्रवाल ने कहा कि संगम नगरी से शुरू किया गया यह प्रयास आने वाले दिनों में दूसरों के लिए मिसाल बनेगा. जहां आने वाले दिनों में संस्था के सदस्यों के अलावा अन्य गरीब बुजुर्गों की तमाम तरह की समस्याओं का समाधान करने के लिए भी प्रयास करेगी. क्योंकि बदलते वक्त के साथ समाज में बुजुर्ग अपने परिवार के साथ ही दूसरे लोगों की उपेक्षा के भी शिकार हो रहे हैं. उनके इस प्रयास का मकसद है कि समाज और परिवार के लोग बुजुर्गों के महत्व को समझें और उनके सुख दुख के साथी बनें.
यह पढ़ें- एक गांव में खांसी और बुखार से 3 दिनों में 4 बच्चों की मौत