प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं. ऑपरेशन माफिया के तहत कार्रवाई जारी है. गुरुवार को माफिया अतीक अहमद के भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की संपत्ति पीडीए कुर्क करने जा रही है. जिलाधिकारी ने अशरफ की 7 संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश जारी किया है.
अतीक अहमद के भाई अशरफ की सात संपत्ति होगी कुर्क, डीएम ने दिया आदेश - प्रयागराज खबर
पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की संपत्ति पीडीए कुर्क करने जा रही है. जिलाधिकारी ने अशरफ की 7 संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश जारी किया है. कुर्क की जाने वाली 7 संपत्तियों की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.
अतीक अहमद के भाई की कुर्क होगी करोड़ों की संपत्ति
अतीक अहमद के खुद की संपत्ति के साथ गुर्गों की संपत्ति और रिश्तेदारों की संपत्ति पर भी प्रशासन की टेढ़ी नजर है. एक एक करके गुर्गों की जमीन व मकान को ध्वस्त किया जा रहा है. पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के खास गुर्गे अब्बास का अतरसुइया स्थिति आलीशान मकान को जमीदोज कर दिया गया. वहीं आबिद प्रधान तोता जैसे अपराधियों की आलीशान मकान को पीडीए ने जमींदोज कर दिया था. वहीं गुरुवार को पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की संपत्तियों को पीडीए कुर्क करने जा रही है.
कुर्क की जाने वाली 7 संपत्तियों की कीमत है करोड़ों
प्रशासन का आरोप है कि अतीक के भाई ने राजकीय स्थान की जमीन पर कब्जा कर आलीशान बिल्डिंगों को बनाया है. पीडीए के अधिकारियों का कहना है कि यह कुख्यात अपराधी हैं. जिस पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है. इस इलाके में और भी अपराधियों के जमीन और मकान है, जिस पर कार्रवाई की जाएगी. अशरफ की कुर्क की जाने वाली सातों संपत्ति प्रयागराज के कसारी मसारी इलाके में है. कुछ समय पहले ही प्रयागराज पुलिस ने इस संपत्ति को कुर्क करने के लिए डीएम से अनुमति मांगी थी. गैंगस्टर एक्ट 14 (1) की तरह गुरुवार को पीडीए कुर्क की कार्रवाई करेंगी. कुर्क की जाने वाली 7 संपत्तियों की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. अशरफ को शहर पश्चिमी विधानसभा से वर्ष 2005 में विधायक चुना गया था. प्रयागराज के अलग-अलग थानों में अशरफ के खिलाफ 24 से अधिक मामले दर्ज हैं. मौजूदा समय में पूर्व विधायक अशरफ बरेली जेल में बंद है.
पीडीए अधिकारी सत शुक्ला का कहना है कि 800 वर्ग गज में बना यह मकान बाहुबल के दम पर बनाया गया था. इसका नक्शा भी पास नहीं था, जिसकी कीमत करोड़ों में है.