प्रयागराज: आईपीएल में सट्टा हारने के बाद कर्ज की रकम चुकाने के लिए छिनैती करने वाले गिरोह का पर्दाफाश नैनी थाने की पुलिस ने किया है. पिछले कुछ दिनों से नैनी इलाके में लगातार हो रही छिनैती की वारदातों से पूरे इलाके की महिलाओं में दहशत का माहौल बना हुआ था. इन वारदातों का खुलासा करना पुलिस के लिए भी चुनौती बन गया था.
दरअसल, एसपी यमुनापार चक्रेश मिश्रा के नेतृत्व में सीओ करछना समेन्द्र मीणा और इस्पेक्टर नैनी जितेन्द्र सिंह के द्वारा दो दिन पहले नैनी के अरैल में लुटेरों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान प्रयागराज के मीरापुर इलाके के रहने वाले अभिनव शर्मा को गिरफ्तार किया गया था. कड़ाई से पूछताछ के बाद अभिनव से गिरोह में शामिल दो अन्य सदस्यों की भी जानकारी हुई. पुलिस ने इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है.
एक इंटर का छात्र तो दूसरा व्यवसायी
लुटेरों के गैंग में शामिल गिरफ्तार दो अभियुक्तों में एक दरियाबाद का निवासी अनुराग सोनकर है, जो इंटरमीडिएट का छात्र है. दूसरा प्रयागराज के लोकनाथ निवासी विजय वर्मा आभूषण व्यवसायी है. मुठभेड़ में गिरफ्तार लुटेरों का सरगना अभिनव और इंटर का छात्र अनुराग लूट की वारदातों को अंजाम देते थे, जबकि विजय लूटे हुए आभूषण को आधे दामों पर खरीदकर उससे नए आभूषण बनाकर बेचता था.