उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: IPL में सट्टा हारे तो शुरू की छिनैती, पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंग - आईपीएल में सट्टेबाज़ी

प्रयागराज में पुलिस ने चेन स्नेचरों के गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तीन चेन स्नेचरों ने 12 वारदातों को अंजाम दिया है.

etv bharat
पुलिस के हत्थे चढ़ा चेन स्नेचर गैंग.

By

Published : Nov 9, 2020, 3:57 PM IST

प्रयागराज: आईपीएल में सट्टा हारने के बाद कर्ज की रकम चुकाने के लिए छिनैती करने वाले गिरोह का पर्दाफाश नैनी थाने की पुलिस ने किया है. पिछले कुछ दिनों से नैनी इलाके में लगातार हो रही छिनैती की वारदातों से पूरे इलाके की महिलाओं में दहशत का माहौल बना हुआ था. इन वारदातों का खुलासा करना पुलिस के लिए भी चुनौती बन गया था.

दरअसल, एसपी यमुनापार चक्रेश मिश्रा के नेतृत्व में सीओ करछना समेन्द्र मीणा और इस्पेक्टर नैनी जितेन्द्र सिंह के द्वारा दो दिन पहले नैनी के अरैल में लुटेरों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान प्रयागराज के मीरापुर इलाके के रहने वाले अभिनव शर्मा को गिरफ्तार किया गया था. कड़ाई से पूछताछ के बाद अभिनव से गिरोह में शामिल दो अन्य सदस्यों की भी जानकारी हुई. पुलिस ने इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है.

एक इंटर का छात्र तो दूसरा व्यवसायी

लुटेरों के गैंग में शामिल गिरफ्तार दो अभियुक्तों में एक दरियाबाद का निवासी अनुराग सोनकर है, जो इंटरमीडिएट का छात्र है. दूसरा प्रयागराज के लोकनाथ निवासी विजय वर्मा आभूषण व्यवसायी है. मुठभेड़ में गिरफ्तार लुटेरों का सरगना अभिनव और इंटर का छात्र अनुराग लूट की वारदातों को अंजाम देते थे, जबकि विजय लूटे हुए आभूषण को आधे दामों पर खरीदकर उससे नए आभूषण बनाकर बेचता था.

सट्टा हारने की वजह से बने लुटेरे

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चेन छिनैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले यह लुटेरे आईपीएल में सट्टा हारने की वजह से ऐसा करने लगे थे. इसमें अभिनव हाल ही में सट्टे में 80 हजार रुपये हारा था. इस रकम को चुकाने के लिए वह लूट की वारदात को अंजाम देने लगा. सरगना अभिनव के पिता दिलीप कुमार सेना में लैंड इंस्पेक्टर के पद पर प्रयागराज में ही तैनात हैं. दूसरा आरोपी अनुराग अभी इंटरमीडिएट का छात्र है.

लुटेरों के पास से यह हुआ बरामद

चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश होने के बाद अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 82500 नकद, 3.51 ग्राम पीली धातु, एक स्कूटी और अन्य सामान बरामद किए हैं. साथ ही एक 315 बोर तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

एसपी यमुनापार चक्रेश मिश्र ने बताया कि प्रयागराज के नैनी इलाके में बाइक और स्कूटी से चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाला एक गिरोह सक्रिय था. मुठभेड़ के दौरान सरगना अभिनव शर्मा को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ के बाद गिरोह के दो अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने कुल 12 चेन स्नेचिंग की घटनाओं को स्वीकार किया है. सभी अभियुक्तों के ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details