प्रयागराज: नगर निगम ने ऐतिहासिक आनंद भवन पर 4 करोड़ 33 लाख रुपये बकाये पर नोटिस भेजा है. नोटिस में इस बात का जिक्र किया गया है कि अगर बकाया जमा नहीं होता तो ऐसी स्थिति में आनंद भवन मालिक से इसकी रिकवरी की जाएगी.
प्रयागराज स्थित ऐतिहासिक आनंद भवन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल फंड इन भवनों का संचालन करता है. लंबे समय से आनंद भवन के अंदर स्थित जवाहर प्लैनेटेरियम, स्वराज भवन और आनंद भवन पर निर्धारित हाउस टैक्स नगर निगम में नहीं जमा किया गया, जिसके कारण बकाया 4 करोड़ 33 लाख रुपये तक पहुंच गया.
प्रयागराज नगर निगम ने भेजा आनंद भवन को नोटिस. नगर निगम ने इस बड़ी बकाये गृह कर की वसूली के लिए नोटिस जारी किया है. प्रयागराज स्थित आनंद भवन सहित दोनों भावनों का संचालन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के द्वारा किया जाता है. नोटिस के मुताबिक आनंद भवन और इसके साथ लगी बिल्डिंगों का व्यवसायिक इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसके बड़े हुए टैक्स का नोटिस नगर निगम के द्वारा भेजा गया है.
लगभग 2 हफ्ते पहले प्रयागराज नगर निगम के सीप टैक्स ऑफिसर पीके मिश्र की ओर से यह नोटिस भेजा गया है, जिसके प्रत्युत्तर में जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल फंड के प्रशासनिक सचिव यन बालाकृष्णन की तरफ से एक पत्र नगर निगम को मिला हुआ है. इसके संबंध में प्रयागराज नगर निगम के जोन चतुर्थ के अधिकारी को नोटिस के जवाब में मिले पत्र को भेज कर इस संबंध में विस्तृत सर्वे रिपोर्ट मांगी गई है. जोनल चतुर्थ अधिकारी के द्वारा सर्वे रिपोर्ट मिलने के बाद नगर निगम बकाये के संबंध में अपनी अग्रिम कार्रवाई करेगा.
ये भी पढ़ें-प्रयागराज के पूर्व BSP जिलाध्यक्ष आरके गौतम ने थामा कांग्रेस का हाथ