उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज : हाईटेक चोर गिरफ्तार, लग्जरी चार पहिया वाहनों की करते थे चोरी - लग्जरी चार पहिया वाहनों की करते थे चोरी

ये इतने शातिर हैं कि लग्जरी कारों के शीशों पर टेप चिपकाकर उसे काट दिया करते हैं. उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल कर गाड़ी का लॉक खोलते हैं. मास्टर की से उसे स्टार्ट कर इसे लेकर भाग जाते हैं.

हाईटेक चोर गिरफ्तार, लग्जरी चार पहिया वाहनों की करते थे चोरी
हाईटेक चोर गिरफ्तार, लग्जरी चार पहिया वाहनों की करते थे चोरी

By

Published : Jul 18, 2021, 6:58 PM IST

प्रयागराज : पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने पांच ऐसे हाईटेक चोरों को गिरफ्तार किया है जो मिनटों में लग्जरी गाड़ियों के लॉक को खोलकर उनकी चोरी कर लिया करते थे. पकड़े गए लोगों के पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और छः लग्जरी कार भी बरामद हुई है.

मामला कैंट थाना क्षेत्र का है. यहां से रामु उर्फ राजकुमार, मोहम्मद साद, प्रेम कुमार, मोहम्मद मैनुद्दीन और सुनीत कुणाल सिवान बिहार के रहने वाले हैं, को गिरफ्तार किया गया है.

ये इतने शातिर हैं कि लग्जरी कारों के शीशों पर टेप चिपकाकर उसे काट दिया करते हैं. उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल कर गाड़ी का लॉक खोलते हैं. मास्टर की से उसे स्टार्ट कर इसे लेकर भाग जाते हैं.

प्रयागराज : हाईटेक चोर गिरफ्तार, लग्जरी चार पहिया वाहनों की करते थे चोरी

यह भी पढ़ें :सेवानिवृत्ति का विकल्प न देने से नहीं रोक सकते ग्रेच्युटी: हाईकोर्ट

एसओजी नारकोटिक्स और सर्विलांस टीम, एसओजी गंगापार को मुखबिर से सूचना मिली कि कैंट इलाके में कुछ लोग चोरी की गाड़ियों को बेचने के फिराक में है.

टीम ने बिना देर किए घेराबंदी कर 5 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. जब इनसे कड़ाई से पूछताछ की गयी तो इन शातिरों ने जुल्म कबूल कर लिया. इनके पास से एक फार्च्यूनर सहित 5 स्कार्पियो पुलिस ने बरामद किया है.

पकड़े गए शातिरों का कई आपराधिक रिकार्ड है. ये इन लग्जरी वाहनों को लगभग 3 से 4 लाख में बेच दिया करते थे. इनके पास इसके कागजात बनवाने की भी पूरी व्यवस्था थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details