प्रयागराज: जिले में नकली नोट का कारोबार करने वाले दो शातिरों को एसटीएफ यूनिट ने गुरुवार शाम गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने आरोपी मदन लाल और बबलू से 3 लाख 40 हजार रुपये की नकली करेंसी बरामद की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों से 2 हजार के 170 नकली नोट बरामद किये हैं. साथ ही कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. पुलिस नकली नोट के इस कारोबार में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
प्रयागराज की एसटीएफ यूनिट को पूछताछ के दौरान पता चला कि, आरोपी पश्चिम बंगाल से इन जाली नोटों को लाकर बाजार में चलाने का काम करते थे. पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी मदन लाल प्रतापगढ़ का रहने वाला है. गांव में ही उसकी मुलाकात अच्छे लाल चौरसिया से हुई थी. अच्छे लाल बंगाल के दीपक मंडल गैंग से जुड़ा हुआ है. अच्छे लाल बंगाल से जाली नोट की सप्लाई करने का काम करता था.
प्रयागराज, नकली नोट का कारोबार करने वाले चढ़े STF के हत्थे - counterfeit currency trade
प्रयागराज की एसटीएफ यूनिट ने पश्चिम बंगाल से नकली नोट का कारोबार करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी इन जाली नोटो को बंगाल से लाकर प्रदेश के बाजार में चलाने का काम करते थे.
इसे भी पढ़े-प्रिंटर से नकली नोट छापकर बाजार में चलाने वाला शातिर गिरफ्तार, इस तरह पकड़ में आया
मदन लाल और बबलू इस अवैध कारोबार में जुट गए थे. आरोपियों ने बताया कि, वह पक्षिम बंगाल के मालदह जिले से आधे दाम पर करेंसी लाते थे और प्रयागराज में इसका सप्लाई करते थे. प्रयागराज की एसटीएफ यूनिट के एएसपी नवेंदु सिंह ने बताया कि इस गैंग में शामिल दो आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस इस गिरोह के नेटवर्क का पता लगा रही है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत