उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Action on Mafia: अतीक के गुर्गे की करोड़ों की संपत्ति कुर्क - Prayagraj Police

प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) ने पूर्व सांसद व माफिया अतीक अहमद के गैंग के शूटर माजिद की लगभग 2 करोड़ 25 लाख की संपत्ति कुर्क की है. यह संपत्ति पूरामुफ्ती के मरियाडीह में अवैध तरीके से अर्जित की गई थी.

करोड़ों की संपत्ति कुर्क
करोड़ों की संपत्ति कुर्क

By

Published : Jun 12, 2021, 11:03 PM IST

प्रयागराज:पूर्व सांसद व माफिया अतीक अहमद की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार को पुलिस ने अतीक के गैंग के खास शूटर माजिद की संपत्ति कुर्क की. पूरामुफ्ती के मरियाडीह में यह संपत्ति अवैध तरीके से अर्जित की गई थी. यह माफिया अतीक अहमद के बल पर कब्जा की गई थी.

उत्तर प्रदेश में पूर्व सांसद अतीक अहमद के गैंग और करीबियों की संपत्ति के साथ आलीशान बिल्डिंग को प्रशासन पहले ही जमींदोज कर चुका है. कोरोना महामारी के चलते यह कार्रवाई कुछ समय के लिए जरूर रुक गई थी, लेकिन जैसे ही कोरोना से कुछ निजात मिली प्रशासन ने एक के बाद एक कार्रवाई फिर शुरू कर दी. शनिवार को अतीक गैंग के शूटर माजिद की संपत्ति प्रशासन ने कुर्क की है. माजिद ने अवैध तरीके से लगभग 2 करोड़ 25 लाख की जमीन कब्जा कर रखी थी.

प्रयागराज स्थित पूरामुक्ति के मरियाडीह में इस संपत्ति की सूचना प्रशासन को मिली थी. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की. पुलिस के मुताबिक, माजिद गैंगस्टर एक्ट का अपराधी है. प्रयागराज में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी इसी तरह जारी रहेगी.

इसे भी पढ़ें-तंबाकू बेचने के लिए लेना होगा लाइसेंस, शासन ने जारी किया आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details