उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: सरकारी नौकरी के नाम पर ठगे 2 लाख रुपये, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस ने सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच में जुटी है.

पीड़ित.
पीड़ित.

By

Published : Sep 5, 2020, 7:17 AM IST

प्रयागराज: जिले में सिविल लाइन थाना क्षेत्र में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी दिनेश कुमार सिंह एसपी सिटी ने दी. एक महिला ने फोन करके पुलिस को बताया कि उसके साथ कुछ लोग रोड पर छेड़खानी कर रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस जब आरोपी को थाने ले गई तो पता चला कि मामला कुछ और है. महिला ने युवक पर आरोप लगाया कि इस आरोपी ने कई लोगों से सरकारी नौकरी के नाम पर लाखों रुपए ऐंठ लिए, लेकिन नौकरी नहीं दिलवाई.

जानकारी देती पीड़िता.

खास बातें-

  • कुलदीप शर्मा ने सरकारी नौकरी के नाम पर 2 लाख रुपये ऐंठ लिए.
  • रुपये लेने के बाद फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया.
  • इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें पूरा मामला
प्रयागराज के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में साईं बाबा मंदिर के पास नाहिद फातिमा नामक युवती ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग उसके साथ छेड़खानी कर रहे हैं. मौके पर जब पुलिस पहुंची तो पता चला कि मामला कुछ और था. नाहिद फातिमा ने बताया कि कुलदीप शर्मा नामक युवक ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 2 लाख रुपये ऐंठ लिए और फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया. बाद में पता चला कि उस लेटर का कोई महत्व नहीं है. युवती ने अपने पैसे मांगने के लिए कुलदीप शर्मा को बुलाया तो दोनों में कहासुनी होने लगी. जिसके बाद युवती ने 112 नंबर डायल करके पुलिस को बुलाया तो पुलिस कुलदीप शर्मा को पकड़कर थाने ले आई और युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके उसे लॉकअप में बंद कर दिया.

युवती के फोन करने पर 112 नंबर गई थी. सभी आरोपियों को थाने ले आया गया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. इस मामले की सच्चाई क्या है, जांच करने के बाद दोषियों को जेल भेजा जाएगा. फिलहाल 6 आरोपियों को गिरफ्त में लिया है.

-दिनेश कुमार सिंह, एसपी सिटी

इस घटना की सूचना जब और भी पीड़ितों को लगी तो वह भी थाने में आकर अपने पैसे की गुहार लगाने लगे. पुलिस सभी की तहरीर लेकर मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details