प्रयागराज: दो बच्चों के पिता को नाबालिग लड़की से छेड़खानी करना महंगा पड़ गया. ग्रामीणों ने आरोपी को सबक सिखाने के लिए अर्धनग्न अवस्था में पूरे बाजार में घुमाया. मामला खीरी थाना क्षेत्र का है.
प्रयागराज: छेड़खानी के आरोपी को ग्रामीणों ने कालिख पोतकर घुमाया - prayagraj news
जिले के खीरी थाना क्षेत्र में छेड़खानी के आरोपी के मुंह पर कालिख पोतकर ग्रामीणों ने उसे पूरे बाजार में घुमाया. दरअसल यह आरोपी दो बच्चों का पिता है. यह एक नाबालिग लड़की से छेड़खानी कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आशुतोष मिश्रा, एसपी क्राइम.
क्या है पूरा मामला
- लालतारा गांव में दो बच्चों के पिता ने घर में घुसकर लड़की से छेड़खानी और दुष्कर्म की कोशिश की.
- घर वालों ने आरोपी को घर में बंधक बना लिया.
- ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर धुनाई की.
- ग्रामीणों ने आरोपी के मुंह पर कालिख पोतकर अर्धनग्न अवस्था में पूरे बाजार में घुमाया.
- मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची.
- पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने ऐसा नहीं होने दिया.
परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है. उसे जेल भेजा जा रहा है. नाबालिग लड़की को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है. मेडिकल रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की जाएगी.
-आशुतोष मिश्रा, एसपी क्राइम, प्रयागराज
Last Updated : Jun 25, 2019, 11:51 AM IST