उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पलक झपकते ही वाहन को चोरी कर लेता था 'लंबू गैंग', पुलिस ने 8 को किया गिरफ्तार - लंबू चोर गैंग का पर्दाफास

प्रयागराज जिले में पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले लंबू गैंग का पर्दाफास किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने लंंबू गैंग के 8 शातिरों को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने 8 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने 8 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया

By

Published : May 27, 2022, 10:14 PM IST

प्रयागराज :जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले लंबू गैंग का पर्दाफास किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने लंंबू गैंग के 8 शातिरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शातिर चोरों के पास से 10 बाइक भी बरामद की है. पकड़े गए गैंग के लोग पलक झपकते ही वाहन चोरी कर लेते थे.

शातिर गैंग के लोग डीजे चलाने की आड़ में चोरी का धंधा करते थे. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि करछना तिराहे के पास कुछ लोग गाड़ियों की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और मौके से गैंग का सरगना राहुल व उसके साथी सोनू, संजय, निखिल, अरुण, पंकज, धर्मेंद्र, एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चोरों के पास से 2 तमंचा व 4 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. गैंग के लोग शादियों में डीजे बजाने के बहाने बड़ी पार्टियों ने जाते थे. जब शादी-समारोह में लोग व्यस्त होते थे, तभी गैंग के लोग अपना काम कर लेते थे. फिलहाल पुलिस पकड़े गए शातिरों से पूछताछ कर रही है.

इसे पढ़ें- बिहार में 4 हाथ और 4 पैर वाली बच्ची, 'चौमुखी' को देख हर कोई हैरान

ABOUT THE AUTHOR

...view details