उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराजः आनंद भवन में मनाया गया पं नेहरू का 130 वां जन्मदिवस

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गुरूवार को पूरे देश में बाल दिवस के साथ-साथ प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर आनंद भवन पहुंचकर कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

पं नेहरू का 130 वां जन्मदिवस मनाया गया

By

Published : Nov 14, 2019, 4:58 PM IST

प्रयागराज:14 नंवबर को प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर उन्हें याद किया गया. इस अवसर पर आनंद भवन में स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. प्रयागराज के ऐतिहासिक आनंद भवन में पंडित नेहरू के 130 वें जन्मदिन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पहुंचकर उन्हें पुष्प अर्पित किए. साथ ही देश के लिए किए गए योगदान पर उनको याद किया गया.

पं नेहरू का 130 वां जन्मदिवस मनाया गया
  • प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहरलाल नेहरू के 130 वें जन्मदिन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री आंनद भवन पहुंचे.
  • वहां पहुंचकर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
  • इस अवसर पर उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ बैठकर जवाहरलाल नेहरू के देश के प्रति योगदान को लेकर चर्चा की.
  • पं जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है.
  • बाल दिवस के अवसर पर आनंद भवन में स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

देश के प्रति जवाहरलाल नेहरू का योगदान भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने आधुनिक भारत का निर्माण किया था. इसी की राह पर आज भारत आगे बढ़ रहा है. देश की आजादी और आधुनिक भारत के निर्माण में पंडित जवाहर लाल नेहरू से ज्यादा किसी का योगदान नहीं रहा है. मगर अफसोस की बात है कि बीजेपी विभिन्न अवसरों पर पं जवाहरलाल नेहरू पर प्रहार कर रही है. बीजेपी के नेता उनकी समझ और सोच को जान नहीं पा रहे हैं या फिर उनकी समझ से परे है.
अनिल शास्त्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details