प्रयागराज:14 नंवबर को प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर उन्हें याद किया गया. इस अवसर पर आनंद भवन में स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. प्रयागराज के ऐतिहासिक आनंद भवन में पंडित नेहरू के 130 वें जन्मदिन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पहुंचकर उन्हें पुष्प अर्पित किए. साथ ही देश के लिए किए गए योगदान पर उनको याद किया गया.
- प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहरलाल नेहरू के 130 वें जन्मदिन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री आंनद भवन पहुंचे.
- वहां पहुंचकर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
- इस अवसर पर उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ बैठकर जवाहरलाल नेहरू के देश के प्रति योगदान को लेकर चर्चा की.
- पं जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है.
- बाल दिवस के अवसर पर आनंद भवन में स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया.