प्रयागराज: हाईकोर्ट के सामने आंबेडरकर भवन में गत मंगलवार को मुकदमे की पैरवी करने आए दो पैरोकार एक मुख्य स्थायी अधिवक्ता से भिड़ गए. आरोप है कि उन्होंने मुख्य स्थायी अधिवक्ता से बदसलूकी की और उनका वीडियो बनाने की धमकी दे रहे थे. सीएससी की शिकायत पर सिविल लाइंस पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मेरठ के एक पैरोकार और स्कूल संचालक को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को दोनों को मुचलके पर छोड़ दिया गया.
मुख्य स्थायी अधिवक्ता ने मुकदमा दर्ज कराया है कि कुछ दिन पहले मेरठ से डिप्टी रजिस्ट्रार, फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स की ओर से विभागीय पैरोकार ने आबेडकर भवन स्थित उनके कार्यालय में आकर विधिक राय मांगी थी. बीते मंगलवार को मेरठ से पहुंचे पैरोकार सुजीत कुमार और उनके साथी सूरजवीर ने उसी मुकदमे में दी गई विधिक राय को बदलकर अपने पक्ष में कराने के लिए प्रलोभन दिया. यह सुनते ही चीफ स्टैंडिंग काउंसिल ने अपने कार्यालय में उनकी हरकतों को मोबाइल में कैद करना चाहा तो वे मारपीट पर उतारू हो गए.