प्रयागराज:केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी दो दिवसीय प्रयागराज के दौरे के दूसरे दिन अपने पैतृक गांव भदारी फूलपुर पहुंचे. यहां वह मोहर्रम के जुलूस में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने अकीदत से जियारत किया और देश में अमन चैन के लिए दुआ मांगी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब तक इंसानियत जिंदा रहेगी तब तक मोहम्मद साहब की कुर्बानियों को याद किया जाएगा और इसी तरह मोहर्रम का जुलूस निकला जाएगा.
अपने पैतृक गांव के मोहर्रम जुलूस में शामिल हुए मुख्तार अब्बास नकवी - मुख्तार अब्बास नकवी
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी प्रयागराज स्थित अपने पैतृक गांव भदारी फूलपुर पहुंचे. यहां वे मोहर्रम जुलूस में शामिल हुए. इसके साथ ही उन्होंने देश में अमन चैन के लिए दुआ मांगी.
मुख्तार अब्बास नकवी
मुख्तार अब्बास नकवी ने मोहर्रम के इस जुलूस में शामिल होने के साथ ही लाइन में खड़े होकर मोहम्मद साहब को याद किया. इसके साथ ही वह सभी के साथ जुलूस में शामिल होकर कुछ दूर तक चले. उन्होंने कहा कि आज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया मोहम्मद साहब को याद करके और उनकी कुर्बानियों से प्रेरणा लेती है. जुलूस में शामिल होने के तुरंत बाद वह सर्किट हाउस पहुंचे और बमरौली एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली के रवाना हो गए.