प्रयागराज : प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि आज मैं जो भी कुछ हूं वह उनके मार्गदर्शन से हूं.
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने साझा कि जेटली से जुड़ी यादें -
मंत्री जी ने कहा कि जेटली जी के निधन से देश और पार्टी के लिए गहरा आघात हुआ है जिसकी भरपाई होना मुश्किल है. जेटली जी हर छोटी बड़ी बातों को बहुत ही प्यार से समझाया करते थे. उन्होंने ही बताया कि कैसे एक अच्छा प्रवक्ता बना जा सकता है. जेटली जी पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा स्रोत थे. उनके आचार व्यवहार से बहुत कुछ सीखने को मिलता था. देश ने एक महान आर्थिक सुधारक, गौरवान्वित करने वाला एक बेटा, एक राष्ट्र भक्त, और एक ऐसा व्यक्ति खोया जो पार्टी के लिए संकट मोचन हुआ करते थे.
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने किया अरुण जेटली को याद. इसे भी पढ़ें -जेटली जी को याद कर भावुक हुए राजनीतिक दलों के नेता, याद आए बीते लम्हे
खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने बताया कि उनका व्यक्तित्व ऐसा था जो सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करते थे. वह चीजों को सरल बनाते थे और मीडिया के मित्र थे. उनके निधन से देश को बहुत बड़ी क्षति हुई है, जिसकी भरपाई शीघ्र होना संभव नहीं है. मैं तहे दिल से उनको नमन करता हूं. आज कुछ भी हूं उन्ही की देन है. समय-समय पर मुझे मार्गदर्शन करने का काम किया करते थे. उन्होंने देश में जीएसटी जैसा फैसला लेकर देश की आर्थिक व्यवस्था को सुधारने का काम किया है. जेटली जी के जाने से उत्तर प्रदेश को बड़ा झटका लगा है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. ऐसे महान गुरु से जो भी सीखा है उन्हीं के मार्गदर्शन में जीवन भर चलने का प्रयास करूंगा.