उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: 20 साल पुरानी अवैध तमंचा फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, पिता-पुत्र गिरफ्तार - प्रयागराज में अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़

यूपी के प्रयागराज जिले में घूरपुर पुलिस की संयुक्त टीम और क्राइम ब्रांच ने 20 साल पुरानी अवैध फैक्ट्री पकड़ी है. पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री संचालक पिता-पुत्र को मौके से गिरफ्तार किया है.

पुलिस गिरफ्त में अवैध फैक्ट्री संचालक पिता पुत्र.

By

Published : Aug 29, 2019, 8:43 PM IST

प्रयागराज: मामला जिले के घूरपुर थाना क्षेत्र का है. जहां क्राइम ब्रांच और पुलिस के संयुक्त टीम ने अवैध तमंचा फैक्ट्री पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने मौके से फैक्ट्री संचालक पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई अवैध तमंचा फैक्ट्री 20 साल चल रही थी.

मामले की जानकारी देते एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा.
क्या है पूरा मामला-
  • मामला जिले के घूरपुर थाना क्षेत्र का है.
  • मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच और घूरपुर पुलिस के संयुक्त टीम ने अवैध तमंचा फैक्ट्री पर छापा मारा.
  • इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध असलहा और असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए.
  • अवैध तमंचा फैक्ट्री संचालक पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
  • जिसमें से एक आरोपी 20 साल से तमंचा फैक्ट्री का संचालन कर रहा था.
  • पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एक तमंचे को 5-10 हजार रुपये में बेचते थे.
  • पुलिस के अनुसार आरोपियों के पकड़े जाने से अपराध में कमी आएगी.

    इसे भी पढ़ें- गणेश चतुर्थी: भक्तों को खूब भा रहे तिरंगे के रंग में रंगे गणपति

घूरपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने हथियारों का जखीरे के साथ कारखाना पकड़ा है. यहां से असलहा बनाकर आसपास के क्षेत्रों में बेचा करते थे. पुलिस ने फैक्ट्री संचालक पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध असलहा बनाने का सामान बरामद हुआ है.
- आशुतोष मिश्रा, एसपी क्राइम

ABOUT THE AUTHOR

...view details