प्रयागराज: सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत हंडिया पीजी कॉलेज में जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज जोन केपी सिंह ने लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. यह आयोजन सड़क सुरक्षा एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में जनताहित कार्यकारिणी सेवा समिति लोकमनपुर बरौत के द्वारा आयोजित किया गया.
मुख्य अतिथि आईजी ने कहा कि, जिंदगी बचाने हेतु सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना जरूरी है, क्योंकि यातायात नियम ही सुरक्षा कवच है. सड़क दुर्घटना गंभीर विषय है. बाइक से निकलने से पहले हेलमेट का प्रयोग करें. चारपहिया से निकलना है तो सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें. उन्होंने कहा कि, दुनिया का सबसे कीमती धन जिंदगी है. इसे लापरवाही में न गवाएं. उन्होंने लापरवाही के चलते दुर्घटना के शिकार हुए कई लोगों की घटनाएं भी जागरूकता अभियान में प्रस्तुत किया.