उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट ने बाहुबली उमाकांत के बेटे रविकांत यादव की जमानत मंजूर की - रविकांत पर फूलपुर में केस दर्ज

बाहुबली उमाकांत यादव के बेटे रविकांत यादव की दो आपराधिक केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने सशर्त जमानत मंजूर कर ली है. याची के खिलाफ आजमगढ़ के फूलपुर व दीदारगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज है.

इलाहाबाद इलाहाबाद हाईकोर्टहाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट

By

Published : Oct 13, 2021, 10:51 PM IST

प्रयागराजःइलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने बाहुबली उमाकांत यादव के बेटे रविकांत यादव की दो आपराधिक केस में सशर्त जमानत मंजूर कर ली है. यह आदेश न्यायमूर्ति राजीव जोशी ने दिया है. याची के खिलाफ आजमगढ़ के फूलपुर व दीदारगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज है.

फूलपुर केस में पूराहादी अंबारी स्थित विश्व बैंक की मदद से बने गांधी आश्रम का ताला तोड़कर अवैध कब्जा कर लेने का आरोप है. दूसरे केस में दो आपराधिक केस के आधार पर बनी हिस्ट्री सीट के आधार पर गिरोहबंद कानून के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है. याची 12 फरवरी 2021 से जेल में बंद हैं.

इसे भी पढ़ें-हाईकोर्ट ने सीजेएम कोर्ट में चल रहे मामले में हस्तक्षेप से किया इंकार

कोर्ट ने अभियोग की प्रकृति,साक्ष्य पर दंड की संभावना व सुधारात्मक पहलू सहित दाताराम केस में अनुच्छेद 21के जीवन की स्वतंत्रता पर विचार करने के बाद सशर्त जमानत मंजूर कर ली है. कोर्ट ने साक्ष्यों से छेड़छाड़ न करने, विचारण में सहयोग देने व अपराध में शामिल न होने की शर्त लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details