प्रयागराजःइलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने बाहुबली उमाकांत यादव के बेटे रविकांत यादव की दो आपराधिक केस में सशर्त जमानत मंजूर कर ली है. यह आदेश न्यायमूर्ति राजीव जोशी ने दिया है. याची के खिलाफ आजमगढ़ के फूलपुर व दीदारगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज है.
फूलपुर केस में पूराहादी अंबारी स्थित विश्व बैंक की मदद से बने गांधी आश्रम का ताला तोड़कर अवैध कब्जा कर लेने का आरोप है. दूसरे केस में दो आपराधिक केस के आधार पर बनी हिस्ट्री सीट के आधार पर गिरोहबंद कानून के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है. याची 12 फरवरी 2021 से जेल में बंद हैं.