प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता पर साल 2010 में हुए आरडीएक्स बम हमले के मामले की सुनवाई एक बार फिर 27 जनवरी को एमपी एमएलए कोर्ट में होगी. मामले में फर्स्ट इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर एके निगम की गवाही होनी है.
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता पर हमला मामले में आज होगी सुनवाई - कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता पर हुए हमले की सुनवाई एक बार फिर 27 जनवरी को होगी. मंत्री पर साल 2010 में आरडीएक्स बम से जनलेवा हमला किया गया था.
कैबीनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता (फाइल फोटो).
22 जनवरी को हुई सुनवाई में वह मौजूद हुए थे. वहीं आरोपी विजय मिश्रा के वकील की तरफ से आरोपी के मौजूद नहीं रहने पर आपत्ति की गई थी. मामले में अगली सुनवाई के लिए 27 जनवरी की तारीख लगी थी. 27 जनवरी को होने वाली सुनवाई में विजय मिश्रा और एके निगम के पहुंचने की पुरी उम्मीद है. मंत्री के पीआरओ के अनुसार मंत्री की तरफ से मामले की पैरवी बम ब्लास्ट मामलों के एक्सपर्ट अधिवक्ता जेपी शर्मा कर रहे हैं.