प्रयागराजः हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद की कार्यकारिणी के चुनाव और एल्डर कमेटी के गठन को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर 28 सितंबर को सुनवाई होगी. संतोष कुमार मिश्र और अन्य की याचिका पर ये आदेश कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति एमएन भंडारी और न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल की खंडपीठ ने दिया है.
कोर्ट को बताया गया कि न्यायालय के आदेश के अनुपालन में दोनों पक्षों की ओर से नामित वरिष्ठ अधिवक्ताओं की बैठक में एल्डर कमेटी के गठन का कोई निर्णय नहीं हो सका. 10 वरिष्ठ अधिवक्ताओं में से 8 बैठक में आये. सात सदस्यों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए.
हाईकोर्ट बार की वर्तमान कार्यकारिणी की ओर से महासचिव प्रभाशंकर मिश्र ने हाईकोर्ट बार के 11 जुलाई 2016 के प्रस्ताव और याचियों की ओर से प्रस्तुत द्वितीय पूरक शपथपत्र के जवाब के लिए समय की मांग की. कोर्ट ने मिश्र को निर्देश दिया कि अगली सुनवाई पर न्यायालय के सहयोग के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल स्वरूप चतुर्वेदी को सूचित करें.