प्रयागराज:राज्यपाल आनंदीबेन पटेलआगामी 4 मार्च को इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में आएंगी. वे यहां पर विज्ञान संकाय में बने विजियनगरम हॉल का पुनरुद्धार के बाद उद्घाटन करेंगी. इस अवसर पर वे डाक विभाग की तरफ विजियनगरम हॉल पर जारी किया गया कवर भी रिलीज करेंगी.
राज्यपाल के आगमन को लेकर इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय का प्रबंधन तैयारियों जुटा हुआ है. विज्ञान संकाय के सुंदरीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. बता दें कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय का थॉर्नहिल रोड स्थित गेट लम्बे समय से बंद था. जिसे नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव के आने के बाद खुलवा दिया गया था. इस गेट पर अब प्रमुखता से हिंदी और अंग्रेजी में विज्ञान संकाय का नाम अंकित किया जाएगा.
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में 4 मार्च को आएंगी राज्यपाल आनंदीबेन - राज्यपाल आनंदीबेन
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आगामी 4 मार्च को इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में आएंगी. वे यहां पर विज्ञान संकाय में बने विजियनगरम हॉल का पुनरुद्धार के बाद उद्घाटन करेंगी
इसके अलावा विजियनगरम हॉल स्थित फव्वारों को दुबारा चलाया जा रहा है और उसके आस-पास के बगीचों के भी सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है. इसके अलावा यहां गौतम बुद्ध की एक सुंदर प्रतिमा भी स्थापित की गई है. विश्वविद्यालय में शीघ्र ही खुलने वाले कामधेनु चेयर की गायों के संरक्षण की भावना को दर्शाती एक गाय और बछड़े की जोड़ी की प्रतिमा भी स्थापित की जा रही है.
विजियनगरम हॉल के प्रांगण में स्वतंत्रता संग्राम और विश्वविद्यालय से जुड़े अनेक महान विभूतियों के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है. इसके साथ ही हॉल के मीनार को भी रोशनी से सजाकर फोकस लाइट से उभारा जाएगा.