प्रयागराज: जिले में शनिवार शाम प्रयागराज के फाफामऊ रेलवे स्टेशन से लगभग दो किलोमीटर दूर जौनपुर-वाराणसी रेलवे लाइन की ओर थरवई छोर पर गिट्टी से लदी मालगाड़ी का एक बोगी पटरी से उतर गई. शाम को हुए इस घटना के चलते फाफामऊ, प्रयाग आदि रेलवे स्टेशनों पर हड़कंप मच गया. पटरी से बोगी उतरने की सूचना मिलने पर मौके पर एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन भेजी गई, जिससे पटरी से उतरे वैगन को रीरेल किया गया. इसके चलते लगभग 3 घण्टे तक यातायात बाधित रहा.
प्रयागराज: पटरी से उतरी मालगाड़ी की बोगी, 3 घंटे बाद शुरू हुआ परिचालन
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जौनपुर-वाराणसी रेलवे लाइन की ओर थरवई छोर पर गिट्टी से लदी मालगाड़ी की एक बोगी पटरी से उतर गई, जिसके चलते करीब 3 घंटे तक यातायात प्रभावित रहा.
कैसे उतरे बोगी के पहिए?
बोगी उतारने की आपाधापी में रेलवे ने वाराणसी से आने वाली कामायनी एक्सप्रेस को थरवई एवं बुंदेलखंड एक्सप्रेस को जंघई रेलवे स्टेशन पर रोक दिया. एक जगह पर अधिक समय तक ट्रेन खड़ी होने से खड़ी होने के चलते यात्रियों का भी उमस भरी गर्मी में बुरा हाल रहा. रेलवे के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार फाफामऊ से जंघई जाने वाले ट्रैक पर थरवई छोर की तरफ रेलवे ट्रैक बनाने का कार्य चल रहा है, यहां पर गिट्टी लदी मालगाड़ी से रेलवे ट्रैक पर गिट्टी को गिराया जा रहा था. इसी दौरान इंजन की ओर से पांचवें वैगन के चार पहिये पटरी से उतर गए. इसकी सूचना फाफामऊ स्टेशन पर पता चली तो रेलवे के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. वैगन उतरने का स्थान लखनऊ मंडल में होने के चलते फाफामऊ स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों ने इसकी सूचना लखनऊ कंट्रोल रूम और प्रयाग स्टेशन पर मौजूद अफसरों को भेजी. शाम को लगभग 5 बजकर 35 मिनट पर हुए इस वाकये के बाद में एआरटी स्थिति का जायजा लेने मौके पर पहुंची. इसी बीच लखनऊ मंडल के एईएन आरके सैनी सहित अन्य अधिकारी भी अफसर मौके पर पहुंच गए.
मौके पर पहुंचे अफसरों की निगरानी में ही पटरी से उतरे वैगन को दोबार चढ़ाने का प्रयास शुरू किया. रात के लगभग 9 बजे के करीब चारों वैगन को रिरेल किया गया, तब जाकर कहीं यातायात बहाल हो पाया. इस हादसे की वजह से शाम 6 बजकर 26 मिनट से जंघई रेलवे स्टेशन पर खड़ी बुंदेलखंड को रात 8 बजकर 35 मिनट पर वहां से प्रयागराज के लिए रवाना किया गया. इसी तरह कामायनी एक्सप्रेस को रात साढ़े नौ बजे के बाद जंक्शन के लिए रवाना करने की तैयारी की गई.