उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर में सो रही युवती की धारदार हथियार से हत्या - pryagra latest news

प्रयागराज में युवती की धारदार हथियार से हत्या. पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के हरिरामपुर गांव में चारपाई पर खून से लथपथ मिला युवती का शव. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की.

युवती की हत्या.
युवती की हत्या.

By

Published : Dec 30, 2021, 1:50 PM IST

प्रयागराज: जिले में एक युवती की सोते समय धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है. पूरामुफ्ती के हरिरामपुर गांव में गुरुवार की सुबह हत्या की सूचना मिलने पर सनसनी फैल गई, वहीं मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिवार वालों की तहरीर पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी गांव में पहुंचकर छानबीन की.

युवती की हत्या.

बताया जा रहा है कि बुधवार की रात खाना खाने के संतलाल सोनकर की बाद 18 वर्षीय बेटी घर में सो गई थी, जबकि परिवार के बाकी सदस्य बरामदे में सोए हुए थे. संतलाल और उनका परिवार गुरुवार की सुबह जगा तो काजल का शव खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा था. इसकी सूचना फैलते ही पूरा गांव इकट्ठा हो गया. वहीं कुछ देर में सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की.

इसे भी पढ़ें-व्यापारी संदीप गुप्ता हत्याकांड में एक गिरफ्तार, कैंडल मार्च निकालकर दी गयी श्रद्धांजलि


एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हरिरामपुर गांव में युवती की हत्या करने का मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि युवती के सिर में किसी नुकीले हथियार से हमला किया गया है. एसपी ने बताया कि युवती के परिजनों ने किसी से रंजिश से इंकार किया है. एसपी ने बताया कि युवती के प्रेम प्रसंग के बारे में परिजनों ने दी है. कुछ कुछ दिनों पहले ही युवती को घर वालों ने मोबाइल पर बात करते देखा था और मोबाइल तोड़ दिया था. उन्होंने बताया कि इस बिंदु पर पुलिस जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details