उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: हाईवे के किनारे मिला 20 वर्षीय अज्ञात युवती का शव - अज्ञात युवती का हाईवे के किनारे पाया गया शव

यूपी के प्रयागराज में 20 वर्षीय अज्ञात युवती का शव ओवरब्रिज की रेलिंग के किनारे पाया गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कॉनसेप्ट इमेज

By

Published : Aug 30, 2019, 4:56 AM IST

प्रयागराज: जनपद के घूरपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 30 पर बने ओवरब्रिज की रेलिंग के किनारे 20 वर्षीय अज्ञात युवती का शव पाया गया. सुबह घूमने गए ग्रामीणों ने सड़क के किनारे पड़ी युवती की लाश को देख स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक युवती की शिनाख्त कराए जाने का प्रयास किया, लेकिन राहगीरों व क्षेत्रीय लोगों से युवती की पहचान न हो सकी. मृतक युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

घटना की जानकारी देते ग्रामीण.
इसे भी पढ़ें-उन्नाव: दुष्कर्म पीड़िता ने डीएम ऑफिस में किया आत्मदाह का प्रयास

ओवरब्रिज की रेलिंग के किनारे 20 वर्षीय अज्ञात युवती का पाया गया शव

  • घूरपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 30 पर बने ओवरब्रिज की रेलिंग के किनारे युवती का शव पाया गया.
  • सुबह घूमने गए ग्रामीणों ने सड़क के किनारे पड़ी युवती की लाश को देख स्थानीय पुलिस को सूचना दी.
  • राहगीरों और क्षेत्रीय लोगों से पूछताछ करने के बाद भी मृतक युवती की पहचान नहीं हो सकी है.
  • पुलिस ने मृतक युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

  • पुलिस मृतक युवती की फोटो को सभी थानों में भेज पहचान करने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details