उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: 17 लाख की स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार - प्रयागराज में पकड़े गए स्मैक तस्कर

प्रयागराज की धूमनगंज पुलिस, एसओजी और नारकोटिक्स की टीम ने नशे के चार सौदागरों को गिरफ्तार करते हुए 152 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिस के अनुसार बरामद की गई स्मैक की बाजार में कीमत लगभग 17 लाख 45 हजार रुपये आंकी जा रही है.

prayagraj news
स्मैक संग चार तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Nov 1, 2020, 5:44 AM IST

Updated : Nov 1, 2020, 5:51 AM IST

प्रयागराज: धूमनगंज थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स टीम ने शनिवार को स्मैक की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. टीम ने उनके कब्जे से 152 ग्राम स्मैक, दो मोबाइल, एक कार और दो हजार रुपये नकद बरामद किए हैं. बरामद स्मैक की कीमत 17 लाख 45 हजार रुपये बताई जा रही है.

17 लाख की स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार.

मुखबिर की सूचना पर धूमनगंज पुलिस, एसओजी और नारकोटिक्स की टीम ने धूमनगंज के हैप्पी होम के पास चार स्मैक तस्करों गिरफ्तार किया. आरोपी धर्मेंद्र सिंह, नीरज सिंह, राजेश कुमार सैनी और प्रशांत उपाध्याय पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोग लखनऊ और बाराबंकी से स्मैक लेकर उसे प्रयागराज में जगह-जगह घूमकर बेचा करते थे. उससे हुई आमदनी को आपस मे बांट लिया करते थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार, दो मोबाइल फोन और दो हजार रुपये नकद भी बरामद किए हैं.

एसपी धवल जायसवाल के बताया ये यह चारों अभियुक्त काफी समय से तस्करी कर रहे थे. फिलहाल इन चारों आरोपियों के विरुद्ध 8/21 एनडीपीएस तहत विधिक कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

Last Updated : Nov 1, 2020, 5:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details