प्रयागराज: जिले में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने 4 ऐसे हाईटेक चोरों को गिरफ्तार किया है, जो लग्जरी सहित अन्य चार पहिया वाहनों का मिनटों में लॉक खोलकर उड़ा देते थे. पकड़े गए लोगों के पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और 4 चार पहिया वाहन भी बरामद हुए हैं. पिछले दिनों इन शातिरों ने ट्रक को भी पलक झपकते ही चुरा ले गये थे. गिरफ्तार आरोपी एजाज पठान, चंदन कुमार, रवीश कुमार, अशरफ अली बिहार समेत अन्य राज्यों के रहने वाले हैं.
मुखबिर से सूचना मिली कि फूलपुर इलाके में कुछ लोग चोरी की गाड़ियों को बेचने के फिराक में है. इसके बाद एसओजी नारकोटिक्स और सर्विलांस, एसओजी गंगापार की टीम ने बिना देर किए घेराबंदी करके 4 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. जब इनसे कड़ाई से पूछताछ की तो इन शातिरों ने जुल्म कबूला लिया. चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने 5 चार पहिया वाहन बरामद किए हैं.
पुलिस के अनुसार पकड़े गए चोर इतने शातिर है कि लग्जरी कारों के साथ अन्य चार पहिया वाहनों के शीशो पर टेप चिपकाकर उसे काट देते थे. शीशों पर टेप इसलिए लगाते थे कि अगर वाहन मालिक आसपास हो तो शीशा नीचे न गिरे और आसानी से शीशा कटने के बाद उनके हाथों में आ जाए. इनकी टीम में हर कोई का काम बटा होता था. इसके बाद दूसरा गैंग का सदस्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल करके गाड़ी का लॉक खोलता था. फिर तीसरा सदस्य बड़े आसानी से मास्टर की से वाहन को स्टार्ट करके इसे लेकर गायब हो जाते थे. एसपी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि चोरों का सरगरना जौनपुर निवासी एजाज पठान उर्फ ताजु है. ताजु की निशानदेही पर बाकी सदस्य रेकी करके वाहन चुराते थे.
इसे भी पढ़ें-ताजिया निकालने के दौरान पुलिस पर की पत्थरबाजी, बदले में पुलिस ने फटकारीं लाठियां, माहौल गरमाया
एसपी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए शातिरों का आपराधिक रिकार्ड है. चोरी के बाद ये लग्जरी वाहनों को लगभग 3 से 4 लाख में बेच दिया करते थे. इनके पास कागजात बनवाने की भी पूरी व्यवस्था थी. चोर वाहनों के कागजात खुद ही अपने सदस्यों द्वारा बनवा लेते थे, जिनको देखने के बाद एक बार परिवहन विभाग धोका खा जाये. पुलिस ने गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश पुलिस कर रही है.