प्रयागराज: जिले में रविवार देर रात जीरो रोड स्थित महाराजा फुटवेयर मस्जिद के ठीक बगल अलोरा इलेक्ट्रिकल दुकान में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरे दुकान में फैल गई और लाखों रुपये का सामना चलकर राख हो गया. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मश्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है.
प्रयागराज : इलेक्ट्रिकल दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख - आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख
प्रयागराज जिले में देर रात इलेक्ट्रिकल दुकान में आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया.
इलेक्ट्रिकल दुकान में लगी आग.
दुकान मालिक ने बताया कि आग लगने के कारण दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान चलकर राख हो गया. उन्होंने बताया कि अगर कुछ देर और हो जाती, तो आसपास की दुकान भी आग की चपेट में आ जाती और बड़ा हादसा हो सकता था. घटना करीब 12 बजे रात की है. मौके पर पहुंची पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है. शहर के बीचों बीच बाजार स्थित दुकान में आग कैसे लगी पुलिस इसकी कई पहलूओं पर जांच कर रही है.
Last Updated : Dec 7, 2020, 6:44 AM IST